- सण्डीला में अज़मते औलिया कान्फ्रेन्स सम्पन्न
- हकीम असद मियां बने नायब शहर क़ाज़ी
सण्डीला(हरदोई)हज़रत ख़्वाजा सय्यद निज़ामुद्दीन औलिया महबूबे इलाही देहलवी रह0 के 719 वें उर्स मुबारक के अवसर पर नगर के मोहल्ला मंगल बाज़र में स्थित ख़ानक़ाहे साग़रया निज़ामिया में आयोजित अज़मते औलिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें जिसकी अध्यक्षता ख़ानक़ाहे रज़ा के सज्जादा नशीन नूरुल हसन शाह चिश्ती साबरी ने किया व संचालन फरहान साग़री ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर क़ाज़ी व सज्जादानशीन सय्यद मो0 आरिफ अब्दुल्लाह ने कहा मोहब्बत का पैग़ाम देती हैं दरगाहें औलियाए कराम हर दौर में इंसानियत के लिए रहबर बन कर आये।उनकी दरगाहें मोहब्बत का पैग़ाम देती हैं औलियाए कराम की शिक्षा तमाम लोगो के लिए सही रास्ता दिखाने वाली शिक्षा है।ख़ानक़ाहे मतलूबिया महेतवाना के नायब सज्जादानशीन नूरूल हक़ सफ़वी चिश्ती ने कहा ओैलियाए कराम की तालीम और पैग़ामें इंसानियत ने हिन्दुस्तान के अवाम पर एक खास असर छोड़ा है जिसकी वजह से देश में हमेशा अमन व शान्ति का माहौल कायम रहा है।दरगाह हज़रत साग़र मियां के सज्जादानशीन मुईज़ उद्दीन साग़री चिश्ती निज़ामी ने कहा की औलिया कराम की खानकाहें इल्म व अमल की दुनिया से रोशन हैं। यहां हर धर्म समुदाय के लोगों को फैज़ मिलता है यही खानकाही फैज़ का कमाल है।फ़रीद उद्दीन अहमद ने कहा की असल में औलिया ही अम्बिया के वारिस है व दीने मुस्तफा के अलम बरदार और अल्लाह पाक ने उनको अपना दोस्त कहा क्योंकि उन्होने अपने अमल से अल्लाह और उसके हबीब को राज़ी कर लिया है।
इस अवसर पर दरगाह मीरा साहब के शफी अहमद साबरी,इसरारुल हक़ मुन्ना साबरी,मसूदूल हसन,अनवारुल हक़ कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया व डॉ0 ज़ुबैर सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ फ़रहानुल हक़,दावर रज़ा,फरहत महमूद,हाफ़िज़ शाह आलम वासिल हाशमी ने अपना कलाम पढ़ा।अज़मते औलिया कांफ्रेंस के अवसर पर नगर के तमाम सज्जादानशीनो उलमा की मौजूदगी में शहर क़ाज़ी सय्यद आरिफ़ अब्दुल्लाह ने क़स्बा के छोटा चैराहा निवासी सय्यद अज़फ़ार हुसैन असद मियां को संडीला का नायब शहर क़ाज़ी बनाये जाने की घोषणा की।मौजूद लोगों ने नवनियुक्त नायब शहर क़ाज़ी का माला पहना कर स्वागत किया।दुरूद सलाम के साथ कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ।इस अवसर पर आशिकाने औलिया मौजूद रहे।
