Trending Now

अल फलाह फाउंडेशन ब्लड डोनेट ग्रुप का मुबारकपुर में शानदार प्रोग्राम 4 नवंबर को

  • रक्तदान को लेकर जनता को जागरूक करना बहमारा मक़सद: ज़ाकिर हुसैन

आज़मगढ़,3 नवम्बर। रक्तदान के मैदान में इंक़लाब पैदा करनी वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन( ब्लड डोनेट ग्रुप ) का प्रोग्राम 4 नम्बर 2022 वक़्त 7 बजे को मुबारकपुर के रसूलपुर की सरज़मी पर ब्लड डोनेट जागरूकता अभियान व तालीम शिक्षा जागरूकता का प्रोग्राम किया गया है। यह प्रोग्राम अल फलाह फाउंडेशन( ब्लड डोनेट ग्रुप ) मुबारकपुर यूनिट की तरफ से रखा गया है।ग्रुप के साथी मोहम्मद आफ़ताब साहब व यासिर नवाज़ साहब ने बताया है कि प्रोग्राम में अल फलाह फाउंडेशन ( ब्लड डोनेट ग्रुप ) के अध्यक्ष व सैकड़ों मरीजों को हजारों यूनिट खून फ्री में दिलाने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले ज़ाकिर हुसैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर वह ब्लड डोनेट जागरूकता व शिक्षा जागरूकत पर बात कररंगे।बता दे कि आजमगढ़ के साथ साथ उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों व देश के अन्य प्रदेशों में ब्लड डोनेट का अभियान चलाकर मरीजों को मुफ्त में ब्लड डोनेट कराया जा रहा है। जल्द ही अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) अपनी हेड ऑफिस दिल्ली मे खोलनी जा रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *