Trending Now

21 अक्टूबर को खजराना में मुस्लिम समाज के 11 जोड़ों की होगी निःशुल्क सामूहिक शादी

इंदौर। फ़िज़ूलखर्ची को रोकने और सामाजिक सुधार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मुस्लिम समाज मे कल 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे निशुल्क इज्तेमाई शादी सम्मेलन खजराना में होगा। आयोजक हाजी सलीम पटेल (काका), इस्लाम पटेल सेठ, अनवर जल्ला पटेल, तैयब पटेल उस्ताद ने बताया समाजसेवी मरहूम यासीन पटेल उस्ताद की स्मृति में उनकी दूसरी बरसी पर गरीब, बेसहारा, ज़रूरतमंद लोगों के घर को बसाने के उद्देश्य से 11 जोड़ों के सामूहिक निकाह सादगी के साथ होंगे। सर्वश्री युनुस पटेल उस्ताद, फ़ारूक़ पटेल, मक़बूल पटेल, मोहसिन पटेल, तौसीम पटेल, आमीन पटेल ने बताया कोरोनाकाल के बाद से कई परिवार आर्थिक संकट से उबर नहीं पाए। ऐसे लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उनके लिए ख़िदमत के नेक जज़्बे से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह में ज़रूरतमन्द लड़के-लड़कियों की शादी निःशुल्क की जाएगी। मुस्लिम समाज की सभी बिरादरी के जोड़े इसमें शामिल किए गए हैं। इस मौके पर समाजजनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और फ़िज़ूल ख़र्ची को रोकने का संकल्प दिलाया जाएगा। सभी जोड़ों को कमेटी की तरफ से उपहार स्वरूप क़ुरआन शरीफ और घर-गृहस्थी का तक़रीबन सभी जरूरी सामान बतौर तोहफा दिया जाएगा। कमेटी की तरफ से दूल्हा-दुल्हन के साथ आये मेहमानों के खाने (भोजन) की दावत भी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *