Trending Now

जमाअत ए इस्लामी हिंद, नागपुर (नॉर्थ वेस्ट) के ऑफिस दारुस्सलाम (जिंगाबाईटाकली) में ऑल इंडिया रुजू’अ-ईला-अल-कुरआन मुहिम की शुरुआत

जमाअत ए इस्लामी हिंद, नागपुर (नॉर्थ वेस्ट) के ऑफिस दारुस्सलाम (जिंगाबाईटाकली) में ऑल इंडिया रुजू’अ-ईला-अल-कुरआन मुहिम (14 से 23 अक्तूबर) का ईफतेताही प्रोग्राम मुनाकीद हुआ।
जनाब आफताब आलम साहब की डरसेकुरान से प्रोग्राम का आगाज हुआ तौसीफ जाफर ने इनॉग्रल वर्ड्स पेश किए इसके बाद जनाब हामिद कुरेशी साहब ने पीपीटी के ज़रिए ‘नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की दावती हिकमत ए अमली’ इस विषय पर बात रखी आखिर में जनाब रिज़वान उर रहमान खान साहब (अध्यक्ष, जमाअत ए इस्लामी हिंद, महाराष्ट्र) ने कनक्लूडिंग स्पीच की आखिर में डॉ. अय्यूब खान साहब के वोट ऑफ थैंक्स और दुआ पर प्रोग्राम का ईखतेताम हुआ। अब्दुल मजीद ने प्रोग्राम की कंपेयरिंग की। इस मौके पर लगभग 80 लेडीस और जेंट्स मौजूद थे।

आइए…
जमाअत के इस पैगाम पर अमल करें, खुद भी कुरआन से जुड़े और लोगों को भी कुरआन से जोड़ने की उसे समझ कर पढ़ने की और उस पर अमल करके आम करने की दावत दे। यही वक़्त का तकाज़ा है और यही रुजु ईलल कुरआन मुहिम का मकसद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *