इंदौर। वक्फ लुनियापुरा कब्रिस्तान कमेटी ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए लुनियापुरा क़ब्रिस्तान पर न केवल साफ सफाई की, बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस कब्रिस्तान में पिछले तीन दिन से निगम के साथ सामाजिक लोगों द्वारा श्रमदान किया गया। कमेटी के सदर आरिफ मुलतानी ने बताया स्वच्छता में छठी बार इंदौर नम्बर वन बना है। इसलिए सभी की नागरिकों की साफ सफाई के प्रति ज़िम्मेदारी भी बढ़ी है। इसलिए विधायक रमेश मेंदोला,एमआईसी मेम्बर जीतू यादव और पार्षद दिनेश गुरु के सहयोग से निगम की टीम ने जेसीबी और डंपर भेजकर सफाई अभियान चलाया। सफाई व्यवस्था और सुव्यवस्थित करने के लिए गाजर घास की कटाई की गई। जगह-जगह पर कचरा पड़ा हुआ था, वहां से कचरा उठाया गया। पेड़ों की छटाई की गई। वक्फ लूनियपुरा क़ब्रिस्तान कमेटी द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए यहां पर न केवल साफ सफाई की, बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। आरिफ मुलतानी ने आग्रह किया कि पन्नी प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि प्लास्टिक का उपयोग करने से पर्यावरण को क्षति पहुंचती है एवं इसके अनेक दुष्प्रभाव हैं।



