- माज़ इस्लाही संजरी अवार्ड से सम्मानित।
- बेहतरीन स्वभाव और बेहतरीन इंसान नेक इंसान को हर स्थापना दिवस पर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप)
रिपोर्ट:ज़ाकिर हुसैन
आज़मगढ़,5 अक्टूबर (प्रेस नोट) अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने अपने स्थापना दिवस (यौमे हुस्ने अखलाक़) के अवसर पर ऐसे इंसान को अवार्ड दिया,जो मानवता की सेवा के लिये धर्म और जाति से ऊपर उठकर दिन रात संघर्ष करता हो,जो बेहतरीन इंसान हो,जिसका स्वभाव सबसे अच्छा हो,जो लोगों की मदद करता हो,जो बेईमानी,चुगली,जलन,गीबत,झूट,चोरी से बचता हो,जो अमीर,गरीब में कोई फर्क न करता हो,जो स्टेटस के बजाए इंसान अच्छा या बुरा के हिसाब से दूसरों को सम्मान देता हो,जो न्यायप्रिय हो,जो गरीब की पीड़ा से खुद भी पीड़ा में आ जाये।जो मतलब से नहीं मोहबब्त से दोस्ती करे,जो अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के लिये कार्य किया हो,जो ब्लड डोनेशन के मैदान में कार्य किया हो।इस बार यह अवार्ड अल फ़लाह फाउंडेशन की ताक़त समझे जाने वाले माज़ इस्लाजी संजरी को अल फ़लाह फाउंडेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन,रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव,बॉडी बिल्डर,ब्लैक बेल्ट मिस्टर एशिया,मिस्टर दिल्ली,मिस्टर नार्थ इंडिया सलमान खान के हाथों दिया गया इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन के बुनियाद समझे जाने वाले नोमान संजरी,नसीब फलाही,अशरफ नदवी,इनाम संजरी,मुहम्मद उमर संजरी(NEET Qualified),यासिर पत्रकर,ज्ञानचंद पाठक पत्रकार,मोब्शिसर पत्रकार,जेया न्यूज़ पत्रकर मुहम्मद उमर समेत अन्य लोग मौजूद थे।अवार्ड मिलने के बाद माज़ इस्लाही संजरी को मुबारकबाद मिलने का सिलसिला जारी है।
ज़ाकिर हुसैन ने माज़ संजरी को अपनी और ग्रुप की ताकत और सुतून बताया।इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन के जेया खालिद,यासिर पठान,अबू शहमा क़ुरैशी,महफूज़ आज़मी,नदीम अरशद,मुहम्मद शादाब,मुहम्मद अफ़ज़ल उर्फ अरमान,इरफान संजरी,हबीब संजरी,मुहम्मद फसीह,मुबारक खान (बुंदेलखंड),मेराज खान,मुहम्मद इस्माईल और आमिर आज़मी ने माज़ इस्लाही संजरी को मुबारकबाद पेश की।