केरल से पैदल हज यात्रा के लिए निकले शिहाब चित्तूर को पाकिस्तान सरकार ने वीज़ा देने से किया इंकार, ‘सुरक्षा कारणों का हवाला’ देते हुए वीज़ा ना देने की बताई गई वजह,पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि
“पहले पाकिस्तान के दिल्ली दूतावास ने शिहाब को यात्रा जारी रखने का आश्वासन दिया और कहा कि वह भारत-पाक सीमा पर पहुंचेंगे तो वीजा दिया जाएगा,दूतावास ने तर्क दिया कि अगर पहले से वीजा दिया गया तो वीजा समाप्त हो जाएगा,इसलिए शिहाब के सीमा पर पहुंचते ही वीजा जारी कर दिया जाएगा।
शाही इमाम ने कहा कि अब जब शिहाब चित्तूर लगभग 3000 किमी पूरा करके सीमा पर पहुंच गया है, तो पाकिस्तान सरकार ने वीजा जारी करने से साफ इनकार कर दिया है”!